बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में सभी निचली अदालतों में कल से शुरू होगी वर्चुअल सुनवाई, हाईकोर्ट प्रशासन के आदेश पर खुल रहे कोर्ट

बिहार में सभी निचली अदालतों में कल से शुरू होगी वर्चुअल सुनवाई, हाईकोर्ट प्रशासन के आदेश पर खुल रहे कोर्ट

PATNA: बिहार के सभी निचली अदालतों में कल यानि बुधवार से न्यायिक कार्य की शुरुआत होगी।सभी निचली अदालतों में वर्चुअल कोर्ट से सभी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई होगी।पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी  जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सोमवार को एक निर्देश जारी किया है।

हाईकोर्ट ने वर्चुअल कोर्ट में सभी  प्रकार के मुकदमों की सुनवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही वर्चुअल कोर्ट में मुकदमों के साक्ष्य और मुकदमों की फाइनल सुनवाई करने का भी निर्देश दिया है।  जिला न्यायाधीश को यह भी निर्देश दिया गया है कि संभव हो तो फिजिकल कोर्ट में सुनवाई करें। यह निर्देश अगामी तीन सप्ताह के लिए है।

कोरोना की वजह से न्यायिक कार्य थे बंद
बता दें कि कोरोना संकट की वजह से 13 जुलाई से ही बिहार की निचली अदालतों में न्यायिक कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जमानत व अग्रिम जमानत की सुनवाई भी बंद कर दी गई थी। इस दौरान कोर्ट रिलीज और रिमांड का कार्य किया गया। कोर्ट बंद होने की वजह से  हजारो लोगों की नियमित जमानत व अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई नही हो रही थी। 

Suggested News