बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के एक DM साहब अचानक पानी भरे खेत मे उतर गए और करने लगे धान की रोपनी,फिर......

बिहार के एक DM साहब अचानक पानी भरे खेत मे उतर गए और करने लगे धान की रोपनी,फिर......

Patna: बिहार में आज की तारीख में खेती करना लोग सोशल स्टेटस के खिलाफ मानने लगे हैं. आज खेती को हमारे समाज में हेय दृष्टि से देखा जा रहा है. लोग खेती को छोड़ परदेस जाकर मजदूरी करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. हालांकि इसके पीछे कई अन्य वजहें भी हैं. इन सब के बीच बिहार के एक आईएएस अधिकारी और जिले के डीएम की धान की रोपाई करते तस्वीर सामने आई है.

मधुबनी डीएम अचानक उतर गए खेत में

मधुबनी के डीएम अचानक कीचड़ से सने खेत में उतर गए और धान की रोपाई करने लगे. जी हां बिहार के मधुबनी जिले के डीएम डॉ नीलेश देवरे अधिकारियों की पूरी टीम के साथ पानी से भरे खेत में उतरे और हाथ में बिचड़ा पकड़ धान की रोपाई करने लगे. दरअसल मधुबनी डीएम डॉक्टर निलेश देवरे पंडौल में कृषि फार्म की जमीन पर धान की रोपाई शुरू कराने गए थे.

मजदूरो को हटाकर अधिकारी रोपने लगे धान

DM साहब अचानक खेत मे उतरे,डीएम के खेत मे उतरने के साथ ही बाकी के अधिकारी भी पानी से भरे खेत मे उतरे और करने लगे धान की रोपनी।यह देख आस पास के लोग हैरत में पड़ गए. 

Suggested News