बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ जल्द, करीब 2 हजार शिक्षकों को होगा फायदा

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ जल्द, करीब 2 हजार शिक्षकों को होगा फायदा

पटनाः सूबे के अभियंत्रण कॉलेजों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को बहुत जल्द खुशखबरी मिलने वाली है।इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को बहुत जल्द सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। इसको लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है।

बताया जाता है कि प्रौद्योगिकी विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों को इस साल से सातवां वेतनमान देने का नीतिगत निर्णय पहले हीं ले चुका है।अब बहुत जल्द सातवां वेतनमान देने संबंधी प्रस्ताव पर कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी।

इंडियन काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने हाल हीं में इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने की स्वीकृति दी है। इस फैसले के आालेक में बिहार सरकार के स्तर से भी शिक्षकों को सातवां वेतन देने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से करीब दो हजार से ज्यादा शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

 आपको बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं अन्य तकनीकी संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों की तरफ से यह मांग काफी समय की जा रही थी।

Suggested News