बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कुमार के मंत्री का गिरिराज सिंह पर अटैक,कहा- करना-धऱना कुछ है नहीं और तोहमत सरकार पर लगाते हैं..

नीतीश कुमार के मंत्री का गिरिराज सिंह पर अटैक,कहा- करना-धऱना कुछ है नहीं और तोहमत सरकार पर लगाते हैं..

NAWADA: नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर सीधा अटैक किया है।उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि गिरिराज सिंह को करना-धरना कुछ है नहीं और तोहमत सरकार पर लगा रहे हैं। न्यूज4नेशन से बातचीत में बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह ने सरकार पर जो भी आरोप लगाए हैं वो गलत है।बिहार सरकार कोई भेदभाव नहीं करती,सरकार के लिए हर इलाका एक समान है।

उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं वे अपनी अपनी जिम्मेवारी क्यों नहीं निर्वहन कर रहे।सिर्फ आरोप लगाने से काम नहीं चलता ।बेगूसराय की जनता ने उन्हें सांसद बनाया है तो काम करें न कि किसी पर आरोप लगाएं।

बता दें कि गिरिराज सिंह पिछले तीन दिनों तक अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में थे।बेगूसराय में सूखाड़ और बाढ़ को लेकर उन्होंने सीधे सीएम नीतीश कुमार पर अटैक किया था।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए थे कि बिहार सरकार बेगूसराय के साथ अन्याय कर रही है।जिले में एक तरफ-सूखाड है तो दूसरी ओर बाढ़।लेकिन यहां केल लोगों को कोई मदद नहीं दी जा रही है।नीतीश कुमार मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं,तभी तो बेगूसराय से अधिक बारिश वाले इलाके को सूखाग्रस्त घोषित किया गया जबकि बेगूसराय को इससे वंचित कर दिया गया।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बैक टू बैक सीएम नीतीश पर हमला बोला और कहा था कि आपदा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सरकार को अपना काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें----गिरिराज सिंह ने आखिर क्यों कहा---अब तो राजनीति को अलविदा कहने का समय आ गया

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट


Suggested News