बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 1088 थानों में बहाल होंगे थाना मैनेजर, ये लोग कर सकते अप्लाई

बिहार के 1088 थानों में बहाल होंगे थाना मैनेजर, ये लोग कर सकते अप्लाई

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : जून 2019 से बिहार के थानों का पूरा लुक बदल जाएगा. अब बिहार के हर थाने में मनेजमेंट का पूरा असर देखने को मिलेगा. क्योंकि अब राज्य के 1088 थानाध्यक्षों को पेट्रोलिंग-गाड़ी, बिजली-पानी और कागज ये सब की व्यवस्था खुद नहीं देखनी पड़ेगी. इसके लिए अब हर थाने में थाना मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे. जिसकी नियुक्ति जून तक कर ली जाएगी. 

राज्य सरकार जून तक सभी थानों में थाना मैनेजर की नियुक्ति कर देगा. इसकी नियुक्ति स्थायी तौर पर की जाएगी. थाना मैनेजर का कैडर भी अलग होगा. इस बाबत मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि हर थाने में नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए थाना मैनेजर के पदों के सृजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

उन्होंने बताया कि इस पोस्ट पर MBA पास स्टूडेंट को नियुक्त किया जाएगा. सभी थाना मैनेजरों के नियंत्री पदाधिकारी सम्बंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को बनाया जाएगा।  थाना मैनेजरों का कैडर अलग होगा जिसमें प्रमोशन को भी चांस रहेगा, इसके ऊपर तक का पद सृजित किया जा रहा है. थाना में साफ-सफाई से लेकर बिजली, पानी सब का काम थाना मैनेजर को देखना होगा. 

Suggested News