बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, सूबे के 293 शिक्षण संस्थानों का रोका गया अनुदान...

बिहार बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, सूबे के 293 शिक्षण संस्थानों का रोका गया अनुदान...

PATNA: राज्य के वित्त रहित अनुदानित संस्थानों को अनुदान की राशि विमुक्त करने के सम्बंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्रवाई की गई है. विगत वर्ष का उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं प्राप्त रहने एवं अन्य कारणों से कुल 293 संस्थानों, जिसमें 117 इंटर विद्यालय/महाविद्यालय एवं 176 विद्यालय शामिल हैं, के अनुदान की राशि को रोका गया है। ऐसे संस्थानों की सूची को भी समिति के वेबसाइट पर डाला गया है. 

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा 457 इंटर विद्यालयों/महाविद्यालयों तथा 500 विद्यालयों को अनुदान की राशि विमुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे संस्थानों की सूची समिति के वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है. 

साथ ही बोर्ड ने निदेश दिया है कि ऐसे शिक्षण संस्थान वेबसाइट पर सूची में अंकित कारण या समिति द्वारा की गई query का निराकरण करते हुए अपना प्रतिवेदन शीघ्र जमा करेंगे, ताकि उनके अनुदान की राशि विमुक्त करने की कार्रवाई की जा सके।

Suggested News