बिहार सरकार की पहल: अब विदेश में बिहार की खादी, Amazon से करार

N4N Desk: अब बिहार की खादी की कहुन्छ विदेशों तक हो गयी है. बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने अमेज़न के साथ एक MOU साइन किया है. इसके बाद बिहार में बनी खादी ई-कॉमर्स के माध्यम से देश से लेकर विदेश तक मे ऑनलाइन मिलेगी.

अमेजन के निदेशक विजय पिल्लई ने कहा कि जिस तरह पहले से हमारी कंपनी सभी प्रोडक्ट को घर घर तक पहुंचाती आई है उसी तरह बिहार में बनी खादी को भी देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों में भी पहुंचायेगी. उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने पूर्व में भी कहा था जल्द ही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये बिहार में बनने वाली खादी समेत राज्य में उत्पादित हस्तकरधा उत्पादों की बिक्री की जाएगी. 

बिहार सरकार ने अमेजन से एमओयू करने के साथ ही दिल्ली, मुंबई, बेगलुरु सहित अन्य महानगरों में भी इंपोरियम खोलने का फैसला लिया है ताकि बिहार के खादी की ब्रांडिग बाहर भी हो सके.