बिहार में जमीन सर्वे के दौरान कैथी लिपि में लिखे खतियान को पढ़ने के लिए पश्चिम चंपारण जिला के राजस्व अधिकारियों को इस लिपि को सिखाने की शुरुआत 17 सितंबर से की गई थी. अब दरभंगा और समस्तीपुर जिला के राजस्व अधिकारियों को भी यह भाषा सिखाई जायेगी. इसके लिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने दरभंगा और समस्तीपुर जिला के बंदोबस्त पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इस लिपि को सिखाने का मकसद जमीन सर्वे के लिए इस्तेमाल किये जा रहे विवरणों को सही तरीके से जानकर उसे दर्ज करना है.
दरभंगा जिला में कैथी लिपि का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. इसी तरह समस्तीपुर जिला में कैथी लिपि का प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. इसके लिए प्रशिक्षक के रूप में बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर प्रीतम कुमार और छपरा के मो वाकर अहमद का चयन पहले ही किया जा चुका है. गौरतलब है कि करीब 24 जिलों में सर्वेक्षण खतियान कैथी लिपि में होने के कारण इसे पढ़ने में राजस्व विभाग के नये अधिकारियों और कर्मियों को परेशानी हो रही है. इसमें अमीन, कानूनगो और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं.