बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में शाम चार बजे तक 48 फीसदी मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान खत्म

बिहार में शाम चार बजे तक 48 फीसदी मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान खत्म

PATNA : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार 4 लोकसभा सीटों गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में मतदान जारी है। हालांकि गया, औरंगाबाद,नवादा और जमुई के 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो गया है। बाकि जगहों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। 

बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक औसत मतदान करीब 47 फीसदी रहा है। औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 48.75 फीसदी मतदान हुआ है। नवादा में 47 फीसदी, गया में 46 फीसदी और जमुई में करीब 53 फीसदी मतदान होने की खबर है।

इन चार सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी है, वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, वीआईपी और आरएलएसपी शामिल है।

Suggested News