बिहार के 8 IAS अफसर की हुई पोस्टिंग, बनाये गए सहायक समाहर्ता

PATNA : बिहार कैडर के 8 ट्रेनी आईएएस अफसरों को जिलों में सहायक समाहर्ता बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। ये सभी आईएएस अफसर 2020 बैच के बिहार कैडर के अफसर हैं। ट्रेनिंग के बाद अब इन्हें फील्ड पोस्टिंग दी गयी है।
जिन अधिकारियों को सहायक समाहर्ता बनाया गया है उनमें श्रेष्ठ अनुपम को मुज़फ्फर पुर,प्रदीप सिंह को पटना,अनुपमा सिंह को गया,चंद्रिमा अत्री को भागलपुर, अभिषेक पलासिया को दरभंगा,श्रीकांत खांडेकर को नालंदा, निशांत विवेक को पूर्णिया और सेधु माधवन एस को बेतिया में पदस्थापित किया गया है।
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट