बिहार प्रशासनिक महकमें में भारी फेर-बदल, 5 IAS और 3 IPS अधिकारी का हुआ तबादला

PATNA : राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेर-बदल हुआ है। राज्य सरकार ने 5 आईएएस समेत 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

जिन 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें लखीसराय के जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि. के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के निदेशक प्रदीप कुमार झा, लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा और श्रमायुक्त रंजिता के नाम शामिल है। 

Nsmch
NIHER

वहीं जिन तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें स्वप्ना जी मेश्राम, मिथिलेश कुमार और विजय प्रसाद शामिल हैं।