बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना, 5 हज़ार के करीब पहुंचा नए मरीजों का आंकड़ा, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 23724

PATNA : बिहार में कोरोना अब भयावह रूप धारण करता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार जो आकडे दिए जा रहे है. उसने पिछले साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बिहार में पिछले 24 घंटों में 4786 नए मामले सामने आये हैं. जिसमें पटना में सबसे अधिक मरीज हैं. जहाँ 1483 नए मरीज मिले हैं.
अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 122, बेगूसराय में 105, भागलपुर में 334, भोजपुर में 166, बक्सर में 97, गया में 334, गोपालगंज में 105, जहानाबाद में 128, कटिहार में 107, मुंगेर में 97, मुजफ्फरपुर में 247 और नवादा में 44 मरीज मिले हैं.
बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 23724 हो गयी है.