बिहार में फिर मिले कोरोना के 4157 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 20148
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जहां कल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के रफ़्तार में कमी आई थी. वहीं आज फिर से इसके रफ़्तार में तेजी आ गई. राज्य में आज कोरोना के 4157 नए मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 1205 नए मामले सामने आये हैं.
वहीँ बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 42, बेगूसराय में 93, भागलपुर में 346, भोजपुर में 47, बक्सर में 96, गया में 250, गोपालगंज में 79, जहानाबाद में 175, मुंगेर में 96, मुजफ्फरपुर में 218, नालंदा में 81, पूर्णिया में 65, सहरसा में 111, समस्तीपुर में 94, सारण में 171 और सिवान में 59 नए मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 20148 हो गयी है.