Patna: बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच बिहार में मौजूदा हालात पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के 800 से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके है. सोमवार की शाम तक नया कोई पॉजिटिव मामला सामने नही आया है. राज्य में अभी तक कुल 15 मरीज पॉजेटिव है.
विभाग की माने तो बिहार में मिले सभी 15 कोरोना मरीज में से 5 लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री है जबकि 10 लोग एक व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग के साथ ट्रैकिंग की जा रही है.
अभी तक की हिस्ट्री के मुताबिक़ बिहार के लिए ये राहत की बात है सूबे में कोरोना का कोई सामाजिक फैलाव नही हो रहा है. वहीं बिहार में बीते कुछ घंटों में आये 50 हज़ार से अधिक लोग बिहार दूसरे स्टेट से आये हैं जिसपर लगातार नज़र रखी जा रही है.
स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि बिहार में सामाजिक फैलाव नहीं हुआ है,जो बहुत बड़ी बात है।