बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक नये राजनीतिक दल का हुआ उदय, 41 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान...

बिहार में एक नये राजनीतिक दल का हुआ उदय, 41 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान...

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को मात देने में कोशिश में जुटा है. इसी बीच महागठबंधन के घटक दल उपेंद्र कुशवाहा को झटका पर झटका लगा। कभी आरएलएसपी के कद्दावर नेता रहे और पार्टी के प्रधान महासचिव का जिम्मा संभाल रहे सत्यानंद दांगी ने नई पार्टी का गठन किया है। पटना में उन्होंने आज नई पार्टी का ऐलान किया है।

भारतीय लोक चेतना पार्टी का हुआ उदय

कभी रालोसपा के कद्दावर नेता रहे सत्यानंद दांगी ने आज भारतीय लोक चेतना पार्टी’ के नाम से नए दल का ऐलान किया है।इसी के साथ बिहार विधान सभा चुनाव-2020 में पार्टी की तरफ से  41 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी की गई।दांगी ने कहा कि समान विचार वाले दल अगर समझौता का प्रस्ताव रखते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा।आज की बैठक में जहां सत्यानंद दांगी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गए वहीं प्रदेश अध्यक्ष डा0 कीर्तन प्रसाद सिंह ‘कुशवाहा’ को बनाया गया।वहीं आज रालोसपा छोड़कर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नई पार्टी में शामिल हुए .

उन्हेांने कहा कि बिहार एवं भारत की जनसंख्या का 80 प्रतिशत भाग गांवों में रहती हैं।अतः किसान, मजदूर एवं युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने, उनके पलायन को रोकने तथा बिहार को आर्थिक आत्मनिर्भर एवं खुशहाल प्रदेश बनाने हेतु कृषि उत्पादित वस्तुओं पर आधारित उद्योगों की स्थापना करना आवश्यक है। कृषि को उद्योग का दर्जा मिले,जल, जमीन, जानवर तथा जंगल से संबंधित उत्पादक किसानों एवं सरकार के संयुक्त आर्थिक प्रशासनिक हिस्सेदारी के आधार पर सहयोग समिति का गठन हो। सहयोग समितियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कृषि उद्योगों जैसे-चिनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल, काटन मिल, जैविक खाद, दुग्ध (डेयरी) मखाना एवं मत्स्य उद्योग, लकड़ी उद्योग इत्यादि की स्थापना हो।

इन विधान सभा क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारने का ऐलान

1 गुरूआ, 2 टेकारी, 3 अतरी, 4 घोषी, 5 मुखदुमपुर (अ0जा0), 6 गोह, 7 रफीगंज, 8 नवादा, 9 हिसुआ, 10 दीघा, 11 दानापुर, 12 फुलवारी (अ0जा0), 13 कुम्हरार, 14 जगदीशपुर, 15 काराकाट, 16 महनार, 17 हाजीपुर, 18 कुढ़नी, 19 मीनापुर, 20 सीतामढ़ी, 21 रक्सौल, 22 बाल्मीकिनगर, 23 गरखा (अ0जा0), 24 जीरादेई, 25 कुचाईकोट, 26 मोरवा, 27 समस्तीपुर, 28 विभूतिपुर 29 बाबूबरही, 30 झंझारपुर 31 जाले, 32 तारापुर, 33 चेरियाबरियापुर, 34 शेखपुरा, 35 जमुई, 36 अमरपुर, 37 बेलहर, 38 परवत्ता, 39 सुपौल, 40 सीमरी बख्तियारपुर एवं 41 बिहारीगंज। 



Suggested News