बिहार में 24 घंटे में मिले 2502 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54508 पर पहुंची
 
                    पटना : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहाज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 31 जुलाई का कोरोना अपडेट जारी किया गया है राज्य में एक साथ 2502 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जिसके साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 54508 पर पहुंच गई है
जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा में सामने आए हैं. उसमें राजधानी पटना में 442 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि गया में 112 बेगूसराय में 128 मुजफ्फरपुर में 175 मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 28624 सैंपल की जांच की गई है. वहीं राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से 35473 लोग स्वस्थ हो चुके हैं .जबकि राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18722 पर है बिहार में कोरोना के रिकवरी का प्रतिशत 65.08 परसेंट है
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    