बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में ऑउट ऑफ कंट्रोल हो गया कोरोना, 24 घंटे में 14 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Patna : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 157 पर पहुंच गई है। 

विगत 24 घंटे में कोविड-19  के 1320 नए मामले आए हैं। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 514 है ।अब तक कुल 13533 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में रिकवरी की दर 67.08% है। बिहार में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6482 है। विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 10052 सैंपल की जांच की गई है

पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
कोरोना का संक्रमण पुलिस महकमे के अधिकारियों तक फैलना शुरू हो गया है। मंगलवार कोजांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा शामिल हैं। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है।दोनों को संक्रमित पाये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इन दोनों संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी तथा उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा। 

पटना एम्स में 5 संक्रमित समेत 10 की मौत
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंची. इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. 

आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो कर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है. अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है. तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है.

Editor's Picks