बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

bihar news : पंचायत, शिक्षा के बाद अब पुलिस विभाग में भी भारी वैकेंसी, 25 हजार होगी नई नियुक्तियां

bihar news : पंचायत, शिक्षा के बाद अब पुलिस विभाग में भी भारी वैकेंसी, 25 हजार होगी नई नियुक्तियां

पटना।(patna news) विधानसभा चुनाव में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा था, जिसको लेकर बिहार सरकार ( new job in bihar) इस बार पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है। दो दिन पहले ही पंचायती राज विभाग(panachayati raj department) में 9 हजार वैकेंसी की बात कही गई थी, अब (bihar police) सिपाही, पुलिस पदाधिकारियों और कारा विभाग में नई वैकेंसी की बात कही जा रहा है। बताया जा रहा है सरकार इन विभागों में 25 हजार से अधिक नियुक्तियां करने जा रही हैं। मंगलवार को(bihar vidhansabha)  विधानसभा में गृह, सामान्य प्रशासन व निगरानी विभाग का बजट पेश करते हुए ऊर्जा व योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है। इनमें से कई में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु भी हो गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र को मजबूत बनाने और उन्हें अत्याधुनिक बनाने की कार्ययोजना पर तेजी से काम हो रहा है। सरकार इसके लिए न संसाधन की कमी होने देगी न मानव संसाधन की।

इन पदों पर होगी बहाली

मंत्री ने बताया कि सिपाही के 12 हजार पदों व अवर निरीक्षक के 2275 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है। सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्ति के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद व खेल-कूद कोटा के 85 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतिभा खोज समिति द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह पुलिस अवर निरीक्षक के 1998 व प्रारक्ष अवर निरीक्षक के 215 पदों पर नियुक्ति के लिए पुलिस अवर सेवा कार्रवाई कर रहा है।


Suggested News