बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: अलौली विधायक ने जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए 25 लाख, कोरोना संक्रमितों के इलाज में होंगे इस्तेमाल

BIHAR NEWS: अलौली विधायक ने जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए 25 लाख, कोरोना संक्रमितों के इलाज में होंगे इस्तेमाल

KHAGARIA: अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था व कोरोना उन्मूलन के लिए विधायक मद से 25 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है. इस राशि से इस विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, जीवन रक्षक दवाइयां सहित आवश्यक सामग्री की खरीदी की जाएगी जिससे जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके. 

इस बारे में रामवृक्ष सदा ने जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर 25 लाख की राशि देने की अनुशंसा की. उन्होने पत्र में लिखा कि इस राशि को अपने विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में सुधार हेतु उपयोग में लाया जाए. साथ ही कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण सहित अन्य सामग्री का क्रय किया जाए. 

उन्होंने कहा कि अभी पूरा देश मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है, ऐसे में मेरी ये जिम्मेदारी बनती है कि अलौली विधानसभा में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही तरीके से मिले और उनकी जिंदगी बच सके. हमें कोरोना को हराना है. इस लड़ाई में हम सब साथ हैं और जरूरत पड़ने पर जनता की हरसंभव मदद को तैयार हैं.

Suggested News