BIHAR NEWS: राशन वितरण में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे एएसडीएम, जांच में हुआ यह खुलासा...

KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनिया में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत मिलने पर एएसडीएम खुद जांच करने के लिए पहुंचे। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड 6 में एएसडीएम खुद जांच करने के लिए पहुंचे।
जांच के लिए स्वयं एएसडीएम को आया देखकर दुकानदार के होश उड़ गए। एएसडीएम ने राशन के स्टॉक और कागजातों की जांच की गई। कागजात में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली। हालांकि आवंटन कम होने के कारण इनके द्वारा राशन का किया गया था कम वितरण, जिससे लोगों ने किया था हंगामा।
जांच और कार्रवाई की जानकारी देते हुए एएसडीएम संजीत कुमार ने बताया जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन कम बांटने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में खुद जांच करने पहुंचे। जांच में यही पाया गया कि इनको आवंटन ही कम मिला था जिस कारण इनके द्वारा लाभुकों को कम वितरण किया गया था। आवंटन पूरा देने के लिए आवेदन किया गया है बाकी किसी प्रकार का अनियमितता नहीं मिला।