BIHAR NEWS: पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसना शुरू, 8 बदमाशों पर CCA के तहत निरोधात्मक कार्रवाई

प्रशासन द्वारा नकेल कसा जाने लगा है। फिलहाल 8 बदमाशों के खिलाफ क्राइम कंट्राले एक्ट (सीसीए) के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 

जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा किसी भी सूरत-ए-हाल में बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर नरमी दिखाने के मूड में नहीं है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 2021 के दौरान शांति भंग करने के प्रयास करने एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले संभावितों को पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित कर नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपियों द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धा देश कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले भर के अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है। जिनपर कार्रवाई की गई है, उन सभी को आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत चुनाव एवं आगामी पर्व त्यौहार तक संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है ।

इन लोगों पर की गई कार्रवाई

1 - इन्द्रदेव राजवंशी, पिता - बुन्दी राजवंशी , साकिन नदसेना, थाना- सीतामढ़ी, जिला – नवादा

2 - सुबोध सिंह , पिता नरेश सिंह, सैदापुर, थाना- नरहट, जिला – नवादा

3 - परमानन्द सिंह , पिता - स्व . श्यामली सिंह , साकिन गंगारामपुर , थाना – नरहट, जिला – नवादा

4 - दिपु सिंह, पिता - नारायण सिंह, साकिन व थाना - नरहट, जिला – नवादा

5 - रामाकांत सिंह उर्फ कांत सिंह , पिता - दिनेश सिंह, ग्राम शाहपुर, थाना – काशीचक, जिला – नवादा

6 - मुन्ना कुमार , पिता - नौसे सिंह , ग्राम - महरथ , थाना काशीचक , जिला – नवादा

7 - संतोष कुमार उर्फ जरहलवा उर्फ मुनारिक यादव, पिता नागेन्द्र यादव , साकिन - खानापुर , थाना – वारिसलीगज, जिला – नवादा

8 - अभिषेक रंजन उर्फ छोटे लाल , पिता - श्यामाधीन विद्यार्थी , साकिन - माफी , धाना - वारिसलीगंज , जिला नवादा