बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: कोरोना टीकाकरण को लेकर डीएम ने की बैठक, कोरोना जांच के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की रवाना

BIHAR NEWS: कोरोना टीकाकरण को लेकर डीएम ने की बैठक, कोरोना जांच के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की रवाना

DARBHANGA: दरभंगा समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में कोविड एवं टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डी.पी.एम(हेल्थ), डब्लू.एच.ओ के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि HIT (होम आइसोलेशन टेस्टिंग) एप में 100 प्रतिशत टैगिंग नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उसे तुरंत शत-प्रतिशत टैगिंग करने का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में डीपीएम हेल्थ द्वारा बताया गया कि अभी दरभंगा में होम आइसोलेशन में कुल 962 मरीज रह रहे हैं, इनमें से 675 का टैगिंग किया जा चुका है 287 का टैगिंग बाकी है। सबसे अधिक बहादुरपुर एवं बेनीपुर का टैगिंग लंबित है। जिलाधिकारी द्वारा सभी आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का शत-प्रतिशत निरीक्षण कराकर प्रतिदिन HIT (होम आइसोलेशन टेस्टिंग) एप में मरीज का डाटा डालने हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से एक मोबाइल टेस्टिंग वैन को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया, जो जगह-जगह हाट, बाजार, पंचायत सरकार भवन एवं अन्य जगहों पर पहुंच कर कोरोना टेस्टिंग का कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने टीकाकरण हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ कार्य में लगे कर्मियों को टीकाकरण का कार्य तत्काल पूरा कर लें।   18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के टीकाकरण हेतु टीका उपलब्ध हो गया है तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगो के लिए भी 9000 टीका प्राप्त हुआ है, जिसकी योजना बनाकर टीकाकरण किया जाए।

Suggested News