बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आए बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं फिजियो डॉ राजीव सिंह

कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आए बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं फिजियो डॉ राजीव सिंह

PATNA : दर्द रोग विशेषज्ञ एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता, समाजसेवी डॉ राजीव सिंह ने संकट के घड़ी में कोरोना मरीजों का निशुल्क  मदद करने का संकल्प लिया है। डॉ राजीव का कहना है कि समाज के हर व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि इस मुश्किल घड़ी में वे एक दूसरे की मदद करें। इनका कहना है कि ऑक्सीजन की कमी एवं लोगों की जागरूकता के अभाव में मृत्यु दर बढ़ रहा है।

डॉ राजीव ने एक नंबर जारी किया जिस पर आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ऑक्सीजन लेवल कैसे मेंटेन रखें इसकी जानकारी ले सकते हैं। नंबर है, 88773 72299। आखिरी में उन्होंने कहा कि को कोरोना के मरीजों के जल्द से जल्द रिकवरी के लिए चेस्ट फिजियोथैरेपी रामबाण साबित होता है।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण राजधानी पटना के 80 फीसदी प्राइवेट क्लिनिक बंद हो चुके हैं और डॉक्टरों ने इलाज बंद कर दिया है। ऐसे में डा. राजीव सिंह जैसे कुछ चिकित्सक अब भी ऐसी परिस्थिति में मरीजों के साथ खड़े नजर आ रहै हैं, जो प्रशंसा योग्य है।

Suggested News