बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: मुक्तापुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य रेल पुल पर पानी के बढ़ते स्तर का असर, दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव, कई ट्रेनों का हुआ शॉर्ट टर्मिनेशन

BIHAR NEWS: मुक्तापुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य रेल पुल पर पानी के बढ़ते स्तर का असर, दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव, कई ट्रेनों का हुआ शॉर्ट टर्मिनेशन

DESK: समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के मध्य दिनांक 16 जुलाई, 2021 को निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/रद्दीकरण/आंशिक समापन किया गया है। दी गयी जानकारी के अनुसार 16.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन, सहरसा से खुलने वाली 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल ट्रेन, जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, मनिहारी से खुलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन, जयनगर से खुलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन, समस्तीपुर से खुलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तथा दरभंगा से खुलने वाली 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। 

इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। इसके तहत 16 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी। जबकि 16 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी। इसके अलावा 15 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 05563 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। जबकि 17 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से, 16 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर चलाई जाएगी। 

कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया गया है। इसके अलावा 15 जुलाई को सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा। इसके अलावा 15 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर, 14 जुलाई को पुणे से खुलने वाली 01033 पूणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर, 16 जुलाई को अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर, 15 जुलाई को राउरकेला से खुलने वाली 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर, 15 जुलाई को पुरी से खुलने वाली 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी, 14 एवं 15 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। 

कुछ ट्रेनों के परिचालन में आंशिक प्रस्थान भी किया गया है। इसके तहत 16 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं 17 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 004673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से, 16 एवं 17 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से, 16 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 08606 जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से, 16 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से, 19 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से तथा 17 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। 

रेल प्रशासन द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गयी कि यात्रियों की सुविधा के लिए 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी कटिहार से 26 जुलाई, 2021 से तथा अमृतसर से 29 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जायेगी। यह गाड़ी 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलाई जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। यह जानकारी रेल प्रशासन द्वारा दी गयी। सूचना के अनुसार ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनेरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। 


Suggested News