GOPALGANJ : जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक बेटा ने अपने ही वृद्ध मां बाप की पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही मौके पर मौजूद किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जख्मी वृद्ध दंपत्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मियों में चैलवा गांव निवासी बुजुर्ग दंपत्ति शंकर भगत और उनकी पत्नी छठी देवी शामिल है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवा गांव निवासी बुजुर्ग शंकर भगत अपनी पत्नी छठी देवी के साथ घर के बाहर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उनका बड़ा बेटा मौके पर पहुंच कर संपत्ति विवाद को लेकर गाली गलौच करते हुए बुजुर्ग पिता को लाठी डंडे से मारते हुए सड़क की तरफ घसीट कर लेकर चला गया।
बीच बचाव करने गई बुजुर्ग मां छठी देवी को भी उनके बेटे ने मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी बुजुर्ग दंपती कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराए गए। यहां उनकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। इस संदर्भ में गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट