बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : घर में सोए थे परिवार के लोग, चोरों ने सभी कमरे का कुंडी लगाया और कर दिया बड़ा कांड, सोना चांदी सहित लाख नकदी उड़ाए

बिहार के नवादा में चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घर में ही सोए अवस्था में परिवार को अलग-अलग कमरे में बंद करके चोरी की है।

nawada
Nawada crime- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के नवादा में चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घर में ही सोए अवस्था में परिवार को अलग-अलग कमरे में बंद करके चोरी की है। मामला नगर थाना क्षेत्र के गोनवां गांव का है। जहां मधुसदन सिंह के घर में चोरी की गई हैं। घटना के बाद अभिमन्यु कुमार के द्वारा कहा गया कि घर के कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी फुटेज में 4 युवक की तस्वीर कैद हुई है। ऐसा लगता है कि इन लोगों के द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामला की पुलिस जांच करेगी। 


उन्होंने बताया कि हम सभी परिवार घर में सोए थे. इसी दौरान घर में सोया अवस्था में सभी दरवाजा की कुंडी को लगा दिया और फिर पूजा रूम में रखा बक्सा को खोल कर उसमें रखा सारा सामान लेकर चला गया है। जहां सोना चांदी नगर रुपय सहित 2 लाख की चोरी की गई है। जिसकी लिखित शिकायत भी थाना को दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि छत के ऊपर चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बाहर में एक बाइक रखा है उसे बाइक पर कुछ पैर का निशान भी पाया गया है।


पीड़ित ने बताया की मेरे माता-पिता छत पर ही सोए थे उनके रूम में कोई दरवाजा नहीं था। सुबह जब 4:00 परिवार उठे तो दरवाजा नहीं खुला तो अपने पिता को मेरे द्वारा फोन किया गया फिर नीचे आकर वह दरवाजा खोल तो देखा कि सभी रूम का दरवाजा लगा है और फिर घर में चोरी हो गया है। 


नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को सूचना दी गई और मामला की जांच शुरू की गई है। पूरी घटना पर नगर थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना के आधार पर मामला की जांच की जा रही हैं। एक घर में चोरी की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस जांच शुरू कर दी है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks