BIHAR NEWS : दुकान से 30 से अधिक की मछली चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

KATIHAR : कटिहार में अब चोरों की नजर मछली दुकानों पर भी पड़ गई है। यहां चोरों ने एक दुकान से हजारों रुपए की मछली चोरी कर ली। एक मछली दुकान से मछली चोरी का लाइव विजुअल सीसीटीवी में कैद हुआ है, पुलिस अब इसी आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुकान के टीना का दरवाजा तोड़कर मछली चुरा लिया गया है,चोरी के पूरा मामला सामने के दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। दुकान के मालिक मोहम्मद दिलु ने बताया कि कई तरह के मछली उनके दुकान में रखा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 20 से 30 हज़ार तक है, चोरों द्वारा वह चोरी कर लिया गया है।