बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar news: सवालों के घेरे में कृषि विभाग ! .2018 में रिश्वत लेते गिरफ्तार अफसर हो गए बर्खास्त... लिस्ट में कई अन्य के है नाम फिर भी...

Bihar news: सवालों के घेरे में कृषि विभाग ! .2018 में रिश्वत लेते गिरफ्तार अफसर हो गए बर्खास्त... लिस्ट में कई अन्य के है नाम फिर भी...

PATNA: निगरानी ब्यूरो ने 2018 में कृषि विभाग के एक भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था .गिरफ्तारी के बाद सरकार ने जुलाई 2024 में आरोपी सरकारी सेवक प्रफुल्ल कुमार झा को  बर्खास्त कर दिया.एक तरफ सरकार कहती है कि सूबे में जीरो टॉलरेंस की नीति है, दूसरी तरफ कार्रवाई में भेदभाव किया जाता है. कृषि विभाग ने तो हद कर दिया है. दो अधिकारियों पर आरोप एक है...भ्रष्टाचार का, लेकिन दंड सिर्फ एक पर.

कृषि विभाग में  एक ऐसे भी अधिकारी हैं, जिन्हें निगरानी ने रिश्वत लेते एक दशक पहले ही गिरफ्तार किया, तब वे उद्यान में अपनी सेवा दे रहे थे. लेकिन उस अधिकारी की पहुंच इतनी है कि विभागीय कार्यवाही को दबवाकर आराम से नौकरी कर रहा. वह अधिकारी न सिर्फ नौकरी कर रहा, बल्कि फील्ड में संवेदनशील पोस्ट पर पोस्टिंग लेकर सुशासन राज को ठेंगा दिखा रहा है. भ्रष्टाचार के दूसरे मामले पर आइए....9 जुलाई 2024 को कृषि विभाग ने एक आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेनीपुर दरभंगा प्रफुल्ल कुमार झा को निगरानी ब्यूरो ने 13500 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इस संबंध में 24 फरवरी 2018 को निगरानी थाने में केस दर्ज किया गया. निगरानी विभाग ने इस संबंध में 28 फरवरी 2018 को सूचना दी की प्रफुल्ल कुमार झा रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. इस आरोप में 23 फरवरी 2018 के प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया. 6 अप्रैल 2018 को प्रफुल्ल कुमार झा के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी गई. 3 अक्टूबर 2018 को कृषि विभाग ने प्रफुल्ल कुमार झा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय लिया और संयुक्त निदेशक शष्य दरभंगा प्रमंडल को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया. संचालन पदाधिकारी ने 4 मार्च 2022 को विभाग को रिपोर्ट किया, जिसमें प्रफुल्ल कुमार झा के खिलाफ आरोप पत्र में गठित आरोप प्रमाणित पाए गए .इसके बाद इन्हें सेवा से बर्खास्तगी का दंड निर्धारित किया गया. संचालन पदाधिकारी की रिपोर्ट को सरकार ने स्वीकार कर लिया. कृषि मंत्री के अनुमोदन के बाद 9 जुलाई 2024 को ही भ्रष्टाचार के आरोपी कृषि विभाग के अधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.


Editor's Picks