बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 14 DSP बने सीनियर पुलिस उपाधीक्षक, नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन, लिस्ट में कौन-कौन अधिकारी हैं...

बिहार के 14 DSP बने सीनियर पुलिस उपाधीक्षक, नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन, लिस्ट में कौन-कौन अधिकारी हैं...

PATNA:  बिहार में सरकारी सेवकों का प्रमोशन देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने 14 पुलिस उपाधीक्षकों को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से 9 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई है. इसके पहले भी बड़ी संख्या में पुलिस उपाधीक्षकों को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी गई थी. वरीय पुलिस उपाधीक्षक को एएसपी और एएसपी को स्टाफ ऑफिसर में प्रोन्नत किया गया है.

14 डीएसपी बने सीनियर डीएसपी  

जिन 14 डीएसपी को वरीय पुलिस उपाधीक्षक में प्रोन्नति दी गई है, उनमें राजकुमार साह हैं. इसके अलावे संजीत कुमार प्रभात, संजीव कुमार, सिंधु शेखर सिंह, गणपति ठाकुर, सौरभ जायसवाल, अमित कुमार, कुमार सुमित, दिलीप कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार पांडेय, संतोष कुमार ,ओम प्रकाश अरुण और रविशंकर प्रसाद शामिल हैं. यह सभी अधिकारी मूल कोटि के हैं. जिन्हें वेतनमान स्तर-11 में प्रोन्नति दी गई है .अब ये सभी पुलिस उपाधीक्षक वरीय पुलिस उपाधीक्षक कहे जाएंगे. पदभार ग्रहण करने की तिथि से इन सभी अधिकारियों का वरीय पुलिस उपाधीक्षक का वेतनमान मिलेगा. 

Editor's Picks