बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश राज में लूट की छूट ! बिहार का यह DTO हर हफ्ते 30-40 लाख रू वसूल कर DM को देता है...नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता के खुलासे से हड़कंप...

नीतीश राज में लूट की छूट ! बिहार का यह DTO हर हफ्ते 30-40 लाख रू वसूल कर DM को देता है...नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता के खुलासे से हड़कंप...

PATNA: भाजपा के वरिष्ठ नेता व नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह के खुलासे से हड़कंप मच गया है. उन्होंने खुल्लम खुल्ला आरोप लगाया कि एक जिले के डीटीओ हर हफ्ते 30-40 लाख रू सिर्फ जिलाधिकारी के लिए वसूलता है. वसूले गए पैसे को डीएम के खगौल(दानापुर) स्थित रिसोर्ट में ले जाकर पहुंचाता है. पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने बजाप्ता सोशल मीडिया पर  उक्त जिला परिवहन पदाधिकारी(DTO) का प्राईवेट और सरकारी गाड़ी का नंबर जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डीटीओ अपने भाई के अकाउंट में भी रिश्वत का पैसा मंगवाता है. भाजपा नेता ने  NDA के कार्यकर्ता से आह्वान किया है कि जब डीटीओ के  प्राइवेट नंबर की गाड़ी को देखे तो समझ जाएं कि पटना पैसा ले जाया जा रहा है. इसके बाद गाड़ी को रोक लें और आधा पैसा रख ले . साथ ही आधा पैसा ट्रेज़री में जमा करवा दें. इस तरह से जनता का पैसा जनता के पास और सरकार का पैसा ट्रेज़री में. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर लिया है. हालांकि पोस्ट डिलीट करने से पहले लोगों ने स्क्रीन शॉट अपने पास रख लिया है. 

डीटीओ और जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप

नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री व औरंगाबाद से भाजपा विधायक रहे रामाधार सिंह के आरोपों से सनसनी फैल गई है. उन्होंने दो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने 10 सितंबर को फेसबुक पर पोस्ट लिखा, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी पर जिलाधिकारी के लिए हर हफ्ते 30-40 लाख रू वसूलने का खुलासा किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर बजाप्ता उक्त डीटीओ का नाम लिखा है. हालांकि न्यूज4नेशन उक्त डीटीओ के नाम का यहां उल्लेख नहीं कर रहा है. रामाधार सिंह ने आरोप लगाया है कि DTO प्रत्येक सफ्ताह 30-40 लाख रुपया वसूल कर डीएम के खगौल स्थित एक रिसोर्ट में लेकर जाता है. DTO सरकारी गाड़ी से चेकिंग न करके प्राइवेट गाड़ी BR -@@.##.$$$$  से पैसा तसीलता है. उसके बाद अपनी सरकारी गाड़ी BR- ##-$$-@@@@ से पैसा लेकर पटना के उक्त रिसोर्ट में पहुंचाता है. हाल ही में पंजाब रोडवेज के 3 क्लिंकर गाड़ी से 70000 रुपये वसूला है. यह काम खान नाम के एक शख्स के द्वारा मैनेज किया गया है. DTO अपने भाई के एकाउंट में पैसा मंगवाता है, जिसका स्क्रीनशॉट कमेंट बॉक्स में है. पहले सारा पैसा एक कर्मचारी के माध्यम से वसूला जाता था. DTO के माध्यम से ही अन्य विभागों से पैसा वसूला जाता है. DTO प्रत्येक दिन  होमगार्ड जवान के साथ हरिहरगंज जाकर दारू लेता है और पीता है.

आधा पैसा अपने पास और आधा ट्रेजरी में जमा करा दें....

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व औरंगाबाद से विधायक रहे रामाधार सिंह आगे लिखते हैं कि डीएम साहब से अनुरोध है कि जिले का दोहन बन्द कीजिये. हमारा हर विभाग में सूत्र है. हर जगह के भ्रष्टाचार की सूचना मुझे मिल रही है. इसपर त्वरित कार्यवाही हो वरना व्यापक आंदोलन जनवरी में होगा. जितने भी NDA के कार्यकर्ता हैं उनसे निवेदन है कि जब ये प्राइवेट नंबर की गाड़ी को देखें तो समझ जाएं कि पटना पैसा ले जाया जा रहा है. उसको रोक कर आधा पैसा रख लें, आधा पैसा ट्रेज़री में जमा करवा दें. जनता का पैसा जनता के पास और सरकार का पैसा ट्रेज़री में. पोस्ट डिलीट करने के संबंध में हमने पूर्व मंत्री रामाधार सिंह से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला.  

Editor's Picks