बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाहर से आनेवाले लोग होंगे क्वारेंटाइन, कोरोना जांच के बाद ही जा सकेंगे अपने घर

बाहर से आनेवाले लोग होंगे क्वारेंटाइन, कोरोना जांच के बाद ही जा सकेंगे अपने घर

SUPOUL : मार्च 2020 में देश के अंदर जैसा नजारा था वैसा ही नजारा देखने को एक बार फिर मिल रहा है। प्रवासी मजदूर अपने गांव की तरफ पलायन करने लगे हैं। प्रवासी मजदूरों को डर है कि बेकाबू होते कोरोना की दूसरी लहर में फिर से देश के अंदर भयावह हो रही है वहीं, दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर  बिहार सरकार नया दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की जांच कराई जाएंगी।

प्रशासन के अनुसार बिना जांच के  मदजूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। यदि जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए जाते है तो उसे उन्हें कोविड आइसोलेशन में  भेजा जाएगा और जो लक्षणविहीन रहेंगे, उन्हें अपने घर जाने दिया जायेगा , जिला अधिकारी के आदेश अनुसार त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने नये क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर अनुपलाल महा विद्यालय को चिन्हित किया है। एसडीएम एस जेड हसन ने बताया कि  अनुमंडल क्षेत्र में एक क्वारेंटाइन सेंटर  बनाया गया है, ताकि प्रवासी के रख रखाव की अच्छी व्यवस्था हो क्वारेंटाइन सेंटर मे महिला व पुरुष का रहने का अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी 

उन्होंने कहा कि अनुमंडल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में हर प्रवासी को रखा जाएगा। उन्हें जांच कराया जाएगा, जब तक जांच रिपोर्ट नही आयेगा तब तक क्वारेंटाइन सेंटर मे ही रहना होगा, यदि जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए जाते है तो उसे उन्हें कोविड आइसोलेशन में रखा जाएगा और जो लक्षणविहीन रहेंगे, उन्हें अपने घर जाने दिया जायेगा ,

Suggested News