बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण, एसएसबी 44वीं बटालियन के जवानों ने लगाए पौधे

BIHAR NEWS: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण, एसएसबी 44वीं बटालियन के जवानों ने लगाए पौधे

BETTIAH: देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पश्चिम चम्पारण के राजकीय बुनियादी विद्यालय लोहियरिया मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर एसएसबी के उप महानिरीक्षक सुनील कुमार ध्यानीने क्षेत्रक मुख्यालय ने पेड लगाकर विधिवत शुरूआत की।

सुनील कुमार ध्यानी ने इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को बताया कि आज के समय मे पेड़ लगाना क्यों आवश्यक है। साथ ही उन्होनें बताया की पेड़ लगा देने से ही काम समाप्त नही होता है। उसके विकास के लिये पेड़ से भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी है। इससे प्रकृति में संतुलन बना रहेगा। 

उप महानीरीक्षक ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं। लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाए। पौधारोपण से भावनात्मक रूप से जुड़ा जाए। किसी खास दिन पौधा लगाएं, जिससे लगाव बना रहे। जन्मदिन के मौके पर कुछ वक्त निकालकर पौधारोपण जरूर करें। यह आने वाली पीढ़ी के लिए फायदेमंद रहेगा। इस मौके पर एसएसबी 44वीं बटालियन के कमांडेंट सहित बुनियादी विद्यालय के शिक्षक ,बच्चे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Suggested News