BIHAR NEWS : लाल बालू के अवैध तस्करी पर नकेल कसने की तैयारी, खनन विभाग ने जब्त किए तीन ट्रक

MOKAMA : लाल बालू के तेजी से बढ़ रहे काले कारोबार पर नकेल कसने की खनन विभाग की कवायद तेज हो गयी है। इस दिशा में  जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने धावा बोलकर लाल बालू लदे तीन ट्रक  जब्त कर लिया है। इस दौरान ट्रक चालक सह उप चालक समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार  किया गया है।

खनन विभाग द्वारा यह कार्रवाई  मोकामा-सरमेरा मार्ग में घोसवरी के पास की गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नालंदा और नवादा की बालू नदियों से लाल बालू का अवैध धंधा इसी मार्ग से खूब फल-फूल रहा है।  राजेन्द्र पुल पर पाबंदी के बावजूद लाल बालू की ढुलाई की जा रही है। इस दिशा में बीते सोमवार को जांच की जा रही थी, जिसमें बालू की अवैध तस्करी करते हुए तीन ट्रकों को जब्त किया गया है।

बालू माफियाओं में हड़कंप

ऐसे में खनन विभाग की इस कार्रवाई से बालू माफिया गिरोह में खलबली मच गई है। वहीं विभाग की तरफ से बताया गया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।