बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय स्टेट टॉपर बनीं प्रियंका, गांव में जश्न का माहौल

BIHAR NEWS: मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय स्टेट टॉपर बनीं प्रियंका, गांव में जश्न का माहौल

AURANGABAD: बिहार बोर्ड ने नया कीर्तिमान रचते हुए समय से पहले इंटर और मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एक तरफ जहां कई जगहों पर वार्षिक परीक्षा कोरोना की वजह से अटकी हुई है, वहीं कोरोनाकाल में परीक्षा कराकर सबसे पहले रिजल्ट जारी कर बीएसईबी ने इतिहास रचा है. परीक्षा परिणामों के बाद से ही टॉपर्स के घर खुशी का माहौल है. 

मैट्रिक की परीक्षा में बिहार भर में सेकेंड टॉपर प्रियंका के घर और गांव में जश्न का माहौल है. औरंगाबाद जिले के बटुरा गांव की निवासी प्रियंका की इस सफलता पर गांव-घर में खुशी का माहौल है. हर कोई उसे घर आकर बधाई दे रहा है और बच्चों को प्रियंका की मिसाल दी जा रही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका ने बताया कि अपने परीक्षा परिणाम से वह संतुष्ट हैं और उनका सपना आईएएस अफसर बनने का है. वहीं इस खुशी पर प्रियंका के माता-पिता गौरवान्वित हैं. उन्होनें बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी उनकी बेटी ने पढ़ाई नहीं छोड़ी थी औऱ मोबाइल के जरिए पढ़ाई जारी रखी थी. इसके अलावा घरवालों का भी उसे पूरा सहयोग रहा जिसका सुखद नतीजा सामने आया है. 


Suggested News