बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस बार नहीं होगी परेशानी, पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

इस बार नहीं होगी परेशानी, पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

Patna : (indian railway) आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित Non-Technical Popular Categories (एनटीपीसी) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यथिर्यों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।  बता दें कि कोरोना के कारण रेलवे द्वारा गिने चुने ट्रेनों का ही परिचालन कराया जा रहा है। ऐसे में रेलव एनटीपीसी की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में परेशाना का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके पूर्व में हुए कई परीक्षाओं में सेंटर तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को कई प्रकार की परेशानी का करना पड़ा था। जिसमें कुछ लोग मालगाड़ी में बैठकर सेंटर तक जाने को मजबूर हो गए थे। इसको लेकर रेलवे का काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इन रूटों पर चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 03297/03298 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल का परिचालन दिनांक 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा । 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 07 अप्रैल तक जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी । एन.टी.पी.सी. अभ्यर्थियों के साथ-साथ होली पर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए भी यह परीक्षा स्पेशल अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा । 

 गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल दिनांक 30.03.2021 से 07.042021 तक प्रतिदिन पटना से 21ः00 बजे खुलेगी तथा यहां से यह गाड़ी 21ः30 बजे तारेगना, 21ः50 बजे जहानाबाद, 23ः30 बजे गया, 00.30 अनुग्रह नारायण रोड, 00.50 बजे डेहरी ऑन सोन, 01.10 बजे सासाराम, 01.42 बजे भभुआ रोड, 03.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे प्रयागराज, 09.30 बजे कानपुर रुकते हुए 18ः00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 

 वापसी में गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31.03.2021 से 08.04.2021 तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 21ः30 बजे खुलकर 05.00 बजे कानपुर, 07.40 बजे प्रयागराज, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11.45 बजे भभुआ रोड,  12.18 बजे सासाराम, 12.35 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.51 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.30 बजे गया, 15.20 बजे जहानाबाद, 15.40 बजे तारेगना तथा 17ः00 बजे पटना पहुंचेगी । इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 तथा साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे ।


Suggested News