LATEST NEWS

BIG BREAKING : समस्तीपुर में दुष्कर्म के खिलाफ बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

BIG BREAKING : समस्तीपुर में दुष्कर्म के खिलाफ बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

समस्तीपुर : जिले में दुष्कर्म की घटना के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने ठीकेदार और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रैली निकाली और रास्ता को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बलत्कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. 

यहीं नहीं कांड में मुफ्फ्सिल थानाध्यक्ष के शामिल होने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह जाम किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जम कर लाठी चलाई, पुलिस की लाठी से कई लोगों के घायल होने की खबर है. 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को रेप का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. ये साजिश के तहत जाम किया गया है. पुलिस ने कहा कि बुधवार को घटना घटी है. पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण


Editor's Picks