Bihar news- पटना में शटर कटवा गैंग सक्रिय, चोरों ने शटर काटकर की ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

Bihar news- पटना में शटर कटवा गैंग सक्रिय, चोरों ने शटर काटक

पटनाः राजधानी में एक बार फिर शटर कटवा गैंग सक्रिय हो गया है. ताजा मामला मसौढ़ी का है जहां चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडी मोड़ स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने शटर काटकर लाखों की जेवरात की चोरी कर ली.

 पूरा मामला मसौढ़ी के पभेडी मोड़ स्थित संजय वर्मा के दुकान की है। संजय वर्मा बीते कई वर्षों से पभेडी मोड़ के पास अपनी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. हमेशा की तरह गुरुवार को भी  रात में अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह में आसपास के लोगों ने जब उनके दुकान का शटर खुला हुआ देखा तो फौरन इस बात की सूचना संजय वर्मा को दी. 

NIHER

 संजय वर्मा दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उनका शटर तोड़ा हुआ है और अंदर से कई कीमती सामान गायब है. संजय वर्मा ने तुरंत इस बात की जानकारी धनरूआ थाना को दी.

Nsmch

 इसके बाद धनरूआ थाना अध्यक्ष ललित विजय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.पूरी छानबीन करने के बाद संजय वर्मा के लिखित शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल धनरूआ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट- सुजीत कुमार