GOPALGANJ : गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । इस दर्दनाक हादसे में दो किन्नरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी किन्नर स्कॉर्पियो में सवार होकर जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे । दुर्घटना में मृत दोनों किन्नरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी की पहचान नेहा किन्नर और अंजला किन्नर के रूप में हुई है । गाड़ी में सवार चालक और तीन अन्य लोग घटना के बाद से फरार हो गए हैं।
घटना को लेकर बताया जाता है कि स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक बहुत तेजी से गाड़ी को लेकर आ रहा था। तभी भोजपुरवा गांव के पास अचानक चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई। इस हादसे में दो किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए अंजला किन्नर को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं इस मामले में माझागढ़ थाना अध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया है कि सड़क हादसे में दो नर्तकियों की मौत हुई है । वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी भी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच की जा रही है।