BIHAR NEWS: बंद कमरे से युवती का शव बरामद, हत्या या खुदकुशी पर सस्पेंस बरकरार

PATNA: पटना के बहादुरपुर थाना इलाके में बंद कमरे से युवती का शव बरामद हुआ है. कई दिनों से यह कमरा बंद था और जब इसमें से बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे को खोला गया तो उसमें युवती का शव देखकर सभी हैरान रह गए.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी लेन की यह घटना है. जिस मकान के कमरे से शव बरामद हुआ है, वह किराए का है. पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इस कमरे में एक युवक और युवती रहते थे. युवती के शादीशुदा होने की भी जानकारी मिली है. वो दोनों काफी वक्त से यहां किराए के मकान में रह रहे थे.
मृतक लड़की की पहचान मेहंदीगंज निवासी अंजू भारती के रूप में हुई है. आसपास के लोगों को उसके बारे में बस इतना ही पता है कि वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है, जो यहां युवती के साथ रहता था. वारदात के बाद से युवक फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.