BIHAR PANCHAYAT ELECTION : चुनावी ड्यूटी से नदारद रहनेवाले दो अधिकारियों पर गिरी गाज, दर्ज हुई प्राथमिकी

KHAGDIYA : बिहार में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में खबर खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड से सामने आई आई है, जहां चुनाव ड्यूटी में योगदान देने के बाद अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारी और गश्ति दल दण्डाधिकारी के खिलाफ करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त मामला परबता बीडीओ ने दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि परबता में पंचायत चुनाव आज होना है। जिसके रिए घराड़ी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार को पीठासीन पदाधिकारी तथा मध्य विद्यालय बनमनखी, अलौली के सहायक शिक्षक दिवाकर कुमार को गश्ती दल दंडाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बताया गया कि दोनों ने पंचायत चुनाव में अपना योगदान दिया और बिना कोई सूचना के गायब हो गए। परबत्ता बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया है और दोनों अधिकारियों के खिलाफ परबत्ता थाने में मामले दर्ज कराया है।