बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अररिया में बिहार पुलिस निर्माण निगम का डिजास्टर रेजिलियेंट पुलिस लाइन निर्माण का काम शुरू,यह मूलभूत सुविधाओं से लैस 30 एकड़ में फैला होगा..डॉ सुनील

अररिया में बिहार पुलिस निर्माण निगम का डिजास्टर रेजिलियेंट पुलिस लाइन निर्माण का काम शुरू,यह मूलभूत सुविधाओं से लैस 30 एकड़ में फैला होगा..डॉ  सुनील

ARARIA : बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि आज अररिया जिला के हरियाबारा मे ई रमेश कुमार -सहायक अभियंता,ई ललन कुमार-कनीय अभियंता, अरूण देव कुमार -संवेदक एवं भारी जन समूह की उपस्थिति मे जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा भूमि पूजन के साथ डिजास्टर रेजिलिएन्ट पुलिस लाइन का भवन  निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। यह निर्माण कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम , पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के द्वारा कराया जायेगा। 

बता दें की 14 जनवरी 1990 को अररिया को जिला का दर्जा मिलने के करीब 34 साल बाद अररिया पुलिस लाइन लाइन का निर्माण शुरू होने से जिलावासियों मे खुशी की लहर दौड़ गई है। 30 एकड़ में फैले इस कैम्पस में महिला पुलिस बैरक, पुरूष पुलिस बैरक, सार्जेन्ट मेजर आवास, विभिन्न स्तर के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियो के लिए आवास शस्त्रागार, अस्पताल, ट्रेनिंग सेंटर, प्राथमिक विद्यालय आदि भवनों का निर्माण सहित कैम्पस डेवलपमेंट कार्य करीब 53.22  करोड की लागत से 16 महीने मे पूर्ण करा लिया जायेगा। डॉ चौधरी ने आगे बताया कि बिहार एक बहु आपदा प्रवण राज्य है जिसका 100% हिस्सा भूकंप, 73 प्रतिशत हिस्सा बाढ एवं 12 प्रतिशत हिस्सा चक्रवात से प्रभावित है।

बिहार के भूकंप,बाढ एवं चक्रवात से प्रभावित अररिया जिला मे मूलभूत सुविधाओ से लैश यह अररिया पुलिस लाइन डिजास्टर रेजिलिएन्ट होगा। जो नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार के" सुरछित बिहार विकसित बिहार " के सपना को साकार करने की दिशा मे एक सार्थक पहल है। डॉ चौधरी ने बताया की डिजास्टर रेजिलिएन्स डिजास्टर के साथ जीने की कला है एवं इस भवन के निर्माण मे बेहतर वर्क प्रोग्राम के साथ मैक्रो एवं माइक्रो अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जायेगा। जिसके फलस्वरूप टाइम ओवररन एवं कौस्ट ओवररन से बचा  जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के जिले में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस विभाग में कई कार्यालय होते हैं। इन दफ्तरों में थाना, चौकी के नाम शामिल होते हैं।  लेकिन विभाग में पुलिस लाइन की अहम भूमिका होती है। जहाँ काफी संख्या मे पुलिस बल रहते है जो जिले की विधि व्यवस्था संधारण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सिपाही हमारे समाज की और पुलिस विभाग की सबसे मजबूत कड़ी होती है। उन्होने कहा कि इस डिजास्टर रेजिलिएन्ट पुलिस लाइन के निर्माण से विभाग के सिपाहियों को अच्छी एवं मूलभूत सुविधा प्रदान की जा सकेगी।  जिसके फलस्वरूप जहाँ एक तरफ पुलिसकर्मी तनाव मुक्त होकर दुगुने जोश के साथ काम करेगे और लोगों से उनका व्यवहार अच्छा रहेगा।  वही दूसरी तरफ जिले की विधि व्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होने हर जिले मे डिजास्टर रेजिलिएन्स क्लिनिक के निर्माण एवं डिजास्टर रेजिलिएन्स लिटरेसी की जोरदार वकालत की एवं आम लोगो से भी डिजास्टर रेजिलिएन्ट निर्माण करने की अपील की। 

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट

Suggested News