अवैध खनन पर बिहार पुलिस का चला डंडा, पुनपुन घाट से 6 ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

MASAURHI: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक जारी है। पुलिस माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके बालू माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, ताजा मामला मसौढ़ी का है। जहां एक बार फिर मसौढ़ी पुलिस बालू माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है। एक बार फिर सूचना पर छापेमारी करते हुए मसौढ़ी पुलिस ने अवैध बालू खनन में लगे छः ट्रैक्टर को जब्त किया है।
पूरा मामला मसौढ़ी स्थित पितमास के पुनपुन नदी का है। जहां पुनपुन नदी में लगे अवैध बालू खनन कर रहे छह बालू ट्रैक्टर को मसौढ़ी पुलिस ने जब्त किया है। पूरी कार्रवाई मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव के नेतृत्व में की गई है। पूरे मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव ने बताया कि उन्हें क्षेत्र से लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी।
इसके बाद एक स्पेशल टीम बनाकर सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखते ही सभी ट्रैक्टर मालिक मौके से फरार होने में सफल हो गए। मगर आनन-फानन में ट्रैक्टर मालिक अपना ट्रैक्टर नदी में ही छोड़कर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने सभी ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
मसौढ़ी से सुजित की रिपोर्ट