बिहार पुलिस के जवान का काला कारनामा... नकली सोना की तस्करी करते धराया, खुले बड़े राज

BIHAR NEWS: बिहार पुलिस के जवान को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। असम के बोंगाईगांव जिले में शनिवार को बिहार के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) नई दिल्ली से अगरतला आ रही त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस की नियमित तलाशी ले रही थी।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, आरोपी नकली सोने की खेप के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा था। आरपीएफ ने उसकी तलाशी लेने पर नकली सोना जब्त कर लिया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपी की पहचान चंदन पासवान के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बिहार पुलिस के जवान का काला कारनामा सामने लाया है। जवान को नकली तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

Nsmch