बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक के हथियार की शुरू हुई जांच....विवेका पहलवान के घर एके-47 लहराए जाने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर पुलिस के छूट रहे पसीने

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक के हथियार की शुरू हुई जांच....विवेका पहलवान के घर एके-47 लहराए जाने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर पुलिस के छूट रहे पसीने

PATNA: बिहार पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बिहार की पुलिस किस तरीके से काम करती है इन 2 केसों को पढ़कर आप खुद समझ जायेंगे। आपको विश्वास हो जाएगा कि बिहार में सुशासन वाली पुलिस के काम करने का तरीका क्या है।अगर आपको सत्ता का संरक्षण है तब तो पुलिस आपको छू भी नहीं सकेगी।लेकिन अगर आपके सर पर सत्ता का संरक्षण नहीं हो तो पुलिस का रवैया ऐसा होता है मानो आप सबसे बड़े गुनाहगार हों.....अब जरा देखिए न.....पिछले 24 घंटे में बिहार के 2 जिलों में 2 वीडियो वायरल हुआ।पहले वीडियो में बीजेपी का विधायक हाथी पर सवार होकर रायफल लहराते नजर आते हैं।दूसरे वीडियो में अनंत सिंह के जानी दुश्मन और जेडीयू के समर्थक विवेका पहलवान के घर में दो-दो एके-47 लहराता एक युवक दिखता है।

एक केस में एक्शन... दूसरे में चुप्पी

वहीं बिहार की पुलिस का एक्शन देखिए। विधायक विनय बिहारी के हाथ में हथियार लहराते दिखने के बाद पुलिस एक्शन में है।वहीं दूसरी ओर अनंत सिंह के धूर-विरोधी विवेका पहलवान के घर में एक युवक द्वारा दो-दो एके-47 लहराए जाने के बाद भी पुलिस नींद से नहीं जागी है।विवेका पहलवान के घर में एके-47 पर पटना पुलिस ऐसी नींद में सोई है मानो उसे इन बातों से कोई मतलब हीं नहीं हो।तभी तो 24 घंटे बीतने के बाद भी एके-47 मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।उधर वीडियो वायरल  होने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री और पश्चिम चंपारण जिले से बीजेपी विधायक विनय बिहारी के हथियार की जांच शुरू हो गई है।बेतिया एसपी के आदेश पर योगापट्टी थाने की पुलिस विधायक के लाईसेंसी हथियार को उनके घर से थाना लाई है।अब पुलिस उनके रायफल की जांच कर रही है। जबकि विवेका पहलवान के घर में दो-दो एके-47 लहराए जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं 

 विवेका पहलवान की बात पर पटना पुलिस ने कर लिया विश्वास ?

उधर विवेका पहलवान ने कहा कि जो एके-47 दिख रहा है वह असली नहीं है बल्कि खिलौना है।लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अनंत सिंह मामले में कार्रवाई कर सुर्खियां बटोरने वाले पुलिस अधिकारी अब विवेका पहलवान मामले में तेजी क्यों नहीं दिखा रहे।क्या विवेका पहलवान की बात पर पटना पुलिस ने आंख मूंदकर विश्वास कर लिया? 

विवेका पहलवान के घऱ एके-47 मामले के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने क्या कार्रवाई की यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है।जब ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा से जब यह सवाल पूछा गया तो अचानक उन्होंने मीटिंग की बात कह कर फोन काट दिया. 


Suggested News