बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में मुहर्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय सतर्क, अफवाहों और सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

बिहार में मुहर्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय सतर्क, अफवाहों और सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

PATNA: मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। किसी तरह का उन्माद ना हो इसके लिए पूर्व से तैयारियां कर ली गई है। सभी जिलों में साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रख रही है। सभी जिलों में 8 सदस्यीय साइबर टेक्निकल टीम को लगाया गया है।

प्रशासन फेसबुक, वाट्सएप और बल्क मैसेज की निगरानी कर रहा है। यदि इसके जरिए या किसी अन्य माध्यम से अफवाह फैलाई जाएगी जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति बनती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के निर्देश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही संवेदनशील जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। सभी जिलों के डीएम और एसपी को सड़कों पर रह कर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। 


Suggested News