बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics : मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में जताया खेद, तब जाकर विधान सभा की शुरू हुई कार्यवाही

Bihar Politics :  मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में जताया खेद, तब जाकर विधान सभा की शुरू हुई कार्यवाही

पटना। विधानसभा अध्यक्ष के लिए सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान अशोभनीयीय बयानबाजी के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे मंत्री सम्राट चौधरी ने माफी मांग ली है। उन्होंने सदन में गलती स्वीकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगी, जिसके बाद भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से आरंभ हो गई।

इसस पहले संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में जताया खेद और कहा कि मंत्री ने जाने अनजाने आसन की भावना को ठेस पहुँचायी, उनकी ऐसी मंशा नही थी। फिर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में खेद जताया और कहा कि उनके बयान से अगर आसन की भावना को ठेस पहुँची है तो हम खेद जताते हैं।

बता दें सदन में की गई बयानबाजी के लिए न सिर्फ विपक्ष, बल्कि सरकार के कई मंत्री भी उनके खिलाफ हो गए थे। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सम्राट चौधरी के बयान को अशोभनीय और मर्यादा के अनुकूल बताया था। वहीं तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालनेवाले विधायकों पर सवाल उठाए थे।

Suggested News