Big Breaking - जदयू नेत्री पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर एनआईए की छापेमारी,घर को चारो तरफ से पुलिस बल ने घेरा...

Big Breaking - जदयू नेत्री पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर एनआईए

patna / gaya - बिहार से बड़ी खबर .जदयू नेत्री पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर एनआईए की ने छापेमारी की है. पूर्व MLC मनोरमा देवी के गया स्थित घर को चारो तरफ से पुलिस बल ने घेर लिया है.

पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के गया में स्थित घर पर एनआइए की टीम ने  सुबह करीब 4:30 बजे छापा मारा . अहले सुबह  से हीं छापेमारी  चल रही है. घर के चारों तरफ पुलिस बल तैनाती की गई है. 

NIHER

गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित आवास पर एनआईए ने छापामारी की है. एनआइए की टीम मकान के अंदर है और मनोरमा देवी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

Nsmch

 पूर्व MLC मनोरमा देवी का नक्सली गतिविधियों से तार जुड़े होने का सुराग मिला है , एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआइए की टीम ने उनसे सहयोग मांगा था.

(खबर अपडेट हो रही है)