PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉटर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में बने रहने का निश्चय दोहराने से लालू प्रसाद के परिवार और पार्टी को 440 वोल्ट का झटका लगा है। वे 2025 के चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार के सहारे सत्ता में लौटने का जो सपना देख रहे थे, वह झटके से टूट गया है।
डॉक्टर सुमन ने कहा कि बिहार की जनता तो 20 साल पहले ही राजद को छोड़ चुकी है। अब एम-वाई समीकरण के बाहर वाले सारे कार्यकर्त्ताओं और विधायकों का भी राजद से मोह भंग हो चुका है। डॉक्टर सुमन ने कहा कि राजद-कांग्रेस को नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने के बजाए अपने विधायकों को पार्टी में बचाने का प्रयास करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने राज में दलितों का नरसंहार करवाया, नक्सलियों को बढावा देकर किसानों के खेत जलवाए, जाति का जहर बोया और बिहार को बर्बाद किया। जनता उन्हें फिर मौका देने वाली नहीं है। डॉक्टर सुमन ने कहा कि बिहार का विश्वास पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए पर है। हम 2025 में फिर बिहार के लोगों के दिल जीतेंगे और चुनाव भी।