बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के विधायकों-विधानपार्षदो की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार अब 30000 यूनिट बिजली फ्री में देगी

बिहार के विधायकों-विधानपार्षदो की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार अब 30000 यूनिट बिजली फ्री में देगी

पटना. बिहार के विधायकों और विधान पार्षदों की बल्ले-बल्ले हो गई है। नीतीश कैबिनेट में आज विधायकों और विधान पार्षदों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने तय किया है कि अब राज्य के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को 30000 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि अब विधान मंडल के सदस्यों को हर साल 30000 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी. अब तक यह व्यवस्था थी कि विधान मंडल के सदस्य हर महीने 2000 यूनिट बिजली का फ्री में उपभोग कर सकते थे। इस तरह से 12 महीने में कुल 24000 यूनिट बिजली फ्री में दी जाती थी। अब उस में बदलाव किया गया है। अब सालाना 30000 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का निर्णय लिया गया है। अगर विधान मंडल के सदस्य फ्री में मिलने वाले 30,000 यूनिट बिजली का उपभोग 1 महीने में ही कर लेते हैं, तो वह अलग बात है।

Suggested News