बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार एसटीएफ ने कुख्यात वांछित बैंक लुटेरे को किया गिरफ्तार, 82 लाख रुपए की बैंक लूट में रहा है शामिल

बिहार एसटीएफ ने कुख्यात वांछित बैंक लुटेरे को किया गिरफ्तार, 82 लाख रुपए की बैंक लूट में रहा है शामिल

पटना. बैंक लूट सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बिहार एसटीएफ एवं दरभंगा जिला पुलिस के सहयोग से समस्तीपुर जिला के कुख्यात वांछित मोहम्मद शाहनवाज आलम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. दरभंगा के बिरौल, खगड़िया के टाउन थाना और समस्तीपुर के रोसरा थाना में उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें बैंक लूट से जुड़ा मामला भी शामिल है.

शाहनवाज आलम को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली और 3 लाख 65000 रुपए की राशि बरामद हुई है. जब्त राशि बैंक लुट से संबंधित है. 

शाहनवाज आलम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस साल 7 अप्रैल को दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक से ₹42 लाख और 10 मार्च को खगड़िया जिला के नगर थाना अंतर्गत बंधन बैंक की शाखा से ₹40 लाख की लूट की थी. पुलिस उसे लम्बे समय से तलाश रही थी. 


Suggested News